बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- स्कूल टीचर्स फेडरेशन में काउंसिल सदस्य चुनी गयीं सुनीता सिन्हा फोटो : सुनीता सिन्हा। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोलकत्ता में चल रहे तीन दिवसीय स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन का रविवार को समापन हुआ राष्ट्रीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नालंदा जिले की राज्य संगठन सचिव सुनीता सिन्हा को ऑल इंडिया टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेनियल कॉन्फ्रेंस में जनरल काउंसिल मेम्बर के रूप में चुना गया। उन्होंने बताया कि टीचर्स फेडरेशन का मुख्य लक्ष्य सार्वजनिक शिक्षा की रक्षा करना, शिक्षकों के हितों की हिफाज़त करना और जनता के बुनियादी अधिकारों के लिए संघर्ष करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...