लखनऊ, नवम्बर 26 -- रहीमाबाद। घर से साइकिल से स्कूल जा रहे हाईस्कूल के छात्र को लखनऊ हरदोई हाइवे पर चिहुंटा गांव के पास उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डाला ने रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वाशन देकर शव पीएम के लिए भेज दिया है। अहमदाबाद कटौली निवासी हजारी लाल का बेटा अंश 15 बुधवार सवेरे साइकिल से शुभम पब्लिक स्कूल कोचिंग पढ़ने जा रहा था। वह भीमराव पब्लिक इण्टर कालेज ग़हलवारा काकोरी में कक्षा 10 का छात्र है। चिहुंटा गांव के निकट उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डाला ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र की सड़क पर गिर कर मौत हो गई। डाला चालक डाला लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की खबर परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंच गए। और डाला पकड़ने की म...