बदायूं, जुलाई 29 -- स्कूल जा रहे साइकिल सवार दो बहनों व एक भाई अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिसमें सगे भाई-बहन की मौत हो गई जबकि चचेरी बहन घायल हुई है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने भाई-बहनों के शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, सगे भाई-बहनों की हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में प्राइवेट स्कूल प्रशासन के अवकाश के बाद भी खुला था। हादसा दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित सहसवान कोतवाली के सिलहरी मंदिर के पास सोमवार सुबह हुआ। यहां जफीरनगर थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद नरौटा सिंघोला के रहने वाले प्रेमपाल यादव का कक्षा दो में पढ़ने वाला 11 वर्षीय बेटा अंकित और कक्षा चार में पढ़ने वाली 15 वर्षीय बेटी अंशू, उनके भाई महिपाल की कथा पांच में पढ़ने वाली 16 वर्षीय बेटी खुशबू के साथ अलग-अलग साइकिल से चोईपुर चंदनपुर गांव के स्...