मऊ, फरवरी 26 -- नदवासराय। घोसी कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर-भिखारीपुर मार्ग पर भिखारीपुर के समीप मंगलवार सुबह बदमाश स्कूल जा रहे एक शिक्षक को रास्ते में रोककर मारपीट कर दस हजार रुपये छिनैती कर फरार हो गए। इस घटना से घबराए शिक्षक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई। पीड़ित शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाजापुर निवासी विश्वास यादव पुत्र राजपत ग्राम पंचायत डाड़ी के चमरई गांव में स्थित कम्पोजिट स्कूल पर शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। विश्वास यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे घर से बाइक पर सवार होकर विद्यालय के लिए निकले थे। जैसे ही हमीदपुर चौराहे से भिखारीपुर के रास्ते पर आगे बढ़े तब तक दो बाइकों पर सवार अज्ञात पांच बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर...