बांका, सितम्बर 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर काशपुर भरको पथ पर गोरगामा मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल व्यक्ति मुंगेर जिले के खड़गपुर निवासी प्रेमरंजन कुमार प्राथमिक विद्यालय धन्नीचक में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि वह खड़गपुर से अपने बाइक से स्कूल आ रहे थे कि गोरगामा गांव के मोड़ पर पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह जख्मी हो गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंचा तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ रतन रौशन ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...