मैनपुरी, मई 17 -- बरनाहल। प्लॉट की जमीन के विवाद में दबंगों ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। जमकर मारपीट की गई। जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान होकर थाने पहुंचे शिक्षक ने घटना की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल शिक्षक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना शुक्रवार सुबह की है। थाना क्षेत्र के ग्राम अडूपुर निवासी रोहित बाबू पुत्र रमेशचंद्र सुबह 9:30 बजे प्राथमिक विद्यालय हरैना जा रहे थे। जैसे ही वह सुनूपुर के पास पहुंचे तभी वहां शिक्षक को गांव के ही बंटू, गोकुल पुत्रगण खेतपाल सिंह, बंटू की पत्नी ने उसे घेर लिया और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से शिक्षक लहूलुहान हो गया। पीड...