गाजीपुर, नवम्बर 29 -- मरदह। बिरनो थाना के नसरतपुर गांव निवासी प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह यादव को सुबह बाइक से स्कूल जाते वक्त मरदह थाना के केलही गांव पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर तीन की संख्या में हमलावरों ने लाठी डंडे से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमले में हेलमेट एवं बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े देख प्रधानाध्यापक को उपचार के लिए स्थानीय ग्रामीण मरदह सीएचसी ले गए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर किया गया। प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह यादव गांधी महादेव जूनियर हाई स्कूल बगली पिजड़ा जिला मऊ में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत है। मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...