मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। शहर के स्कूलों में पढ़ रहे नाबालिग छात्र बिना ड्राइविंग लाइसेंस ही वाहनों को तेज रफ्तार में दौड़कर विद्यालयों में पहुंच रहे हैं। सरकुलर रोड पर डीएस पब्लिक स्कूल और एमजी पब्लिक स्कूल के छात्रों की बाइके आगे जा रही कार में टकराई। गनीमत नहीं की छात्रों को चोट नहीं आई। सूचना प्रधानाचार्यों को मिली तो उन्होंने अभिभावकों को नाबालिग छात्रों के हाथों में वाहन देने पर आपत्ति जताई। अन्य छात्रों को भी घटना से सबक लेने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश शासन ने सड़क हादसे रोकने के लिए नाबालिग छात्रों द्वारा वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन लेकर आने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पर बैन लगाया था, लेकिन छात्रों ने अपने वाहनों को स्कूलों के बाहर फुटपाथ पर खड़े करने शुरू...