बागपत, दिसम्बर 2 -- खेकड़ा। कस्बे में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। शिक्षकों ने उसे पड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। कस्बे की रहने वाली 10 वर्षीय किशोरी रेलवे स्टेशन के पास के एक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। मंगलवार सुबह वह घर से स्कूल के लिए चली। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी के शोर मचाने पर कई शिक्षक वहां पहुंच गए। उन्होंने युवक को पड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। शिक्षकों का आरोप है कि वह किशोरी को उठा कर ले जाने की धमकी दे रहा था। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...