बगहा, दिसम्बर 2 -- बेतिया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जाने के दौरान एक छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ की। इसका विरोध करने पर परिजनों से मारपीट की गई है। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रा के पिता ने एफआईआर में बताया है कि 26 नवंबर की सुबह आठ बजे मेरी 13 वर्षीय पुत्री निजी स्कूलों में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में घात लगाए झखरा वार्ड आठ निवासी छेड़छाड़ की। इसी मामले में आरोपी ने भी एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस से बताया है कि 26 नवंबर को वह बिजली मिस्त्री के पास रिचार्ज कराने गया था। वापसी में जैसे ही छात्रा के पिता के दुकान के पास पहुंचा तो छात्रा के पिता और अन्य उसे पकड़ लिए और दुकान में ले जाकर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...