बरेली, जुलाई 23 -- फरीदपुर, संवाददाता। बहन के साथ स्कूल जा रही कक्षा 12 की छात्रा को दबंगों ने पकड़ लिया। बहन के सामने उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भुता के एक गांव की किशोरी कक्षा 12 की छात्रा है। उसकी बहन भी उसी स्कूल में पढ़ती है। छात्रा के मुताबिक वह अपनी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। रास्ते में गांव के रवि और उनके साथी पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को आगे से घेर लिया। छात्रा और उसकी बहन जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद तीनों ने छात्रा को पकड़ लिया। उन्होंने दबोचकर छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा के शोर मचाने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दबंग भाग निकले। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने रवि, आदित्य समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपि...