आजमगढ़, जुलाई 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह साइकिल सवार छात्रा की ट्रेलर से कुचल कर मौत हो गई। घटना के समय वह विद्यालय जा रही थी। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। महराजगंज थाना क्षेत्र के तकिया शारंगपुर गांव निवासी 18 वर्षीया अंजली वर्मा पुत्री राजकेश वर्मा कक्षा 12वीं की छात्रा थी। बूढ़नपुर के पास रानीपुर किसान बालिका इंटर कालेज की छात्रा थी। गुरुवार की सुबह वह साइकिल से विद्यालय जा रही थी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर गांव के पास आजमगढ़-अयोध्या मार्ग पर पहुंची थी। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को रानीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। छात्रा को मंडलीय...