कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी नौ अक्तूबर को स्कूल जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी गांव के युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बहला-फुसलाकर अपनी मौसी के घर लेकर चला गया। पीड़िता की मानें तो आरोपी की मौसी के घर से बेटी को बरामद किया गया। मामले की शिकायत पर रविवार को पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। एसएचओ धीरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...