साहिबगंज, अक्टूबर 9 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर बंगाली टोला के समीप मुख्य मार्ग पर स्कूली छात्रों के साथ छेड़खानी व अपहरण का प्रयास किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के अनुसार जामनगर बंगाली टोला के पास एक गांव के चार से पांच छात्रा टोटो से सुबह लगभग नौ बजे जामनगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो में 4 से 5 की संख्या में युवक टोटो को रोक छात्राओं के साथ छेड़खानी करने लगे। छात्राओं को टोटो से उतार कर जबरन बोलेरो में बैठाने का प्रयास करने लगे। तभी उक्त मोहल्ले के कुछ लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाने पर मौके पर आसपास के लोग जमा हो गये। ग्रामीणों के साथ उन युवकों की कहासुनी व हल्की झड़प भी हुई। बात बिगड़ देख सभी सभी बोलोरो पिकअप से प्मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित स्कूली छात्रों एवं स्कूल शिक्षक राजमहल थाना...