सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- भनवापुर। क्षेत्र के बढ़या गांव में प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे न केवल ग्रामीण बल्कि स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की ऊपरी परत पूरी तरह से उखड़ गई है और नीचे की सतह खुलकर दिखाई पड़ रही है। गहरे गड्ढों में गिरकर लोग अक्सर चोटहिल हो जाते हैं। गांव के बलेशर यादव, सोनू दुबे, बबलू पांडेय, बलिराम चौरसिया, बलराम यादव और शिवबालक चौरसिया ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी इम्तियाज अहमद का कहना है कि मामले की जानकारी कराई जाएगी और समस्या का समाधान जल...