लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग इलाके में स्कूल जाने के लिए स्कूटी न मिलने पर मंगलवार को सिपाही के बेटे ने फांसी लगा ली। वह कक्षा नौ का छात्र था। मां ड्यूटी कर घर लौटी तो बेटे को फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। आलमबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनऊ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात आलोक पाण्डेय पत्नी इंदु व बेटे आराध्य पाण्डेय (14) के साथ आलमबाग स्थित पुलिस आवास में रहते हैं। इंदु आलमबाग स्थित स्कूल में शिक्षिका हैं। आराध्य कक्षा नौ में पढ़ता था। बड़ा बेटा श्रजल पांडेय गाजीपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार को आलोक प्रयागराज में ड्यूटी पर गए थे। पत्नी इंदु और बेटा आराध्य घर में थे। मंगलवार सुबह आराध्य स्कूटी से स्कूल जाने की जिद करने लगा। इस पर उसकी मां इंदु ने कम उम्र होने की बात कहकर साइकिल से जाने के ...