हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 29 -- यूपी के फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई कक्षा छह की छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा है। शुक्रवार को यमुना नदी के जंगल में उसकी साइकिल व बैग मिला है। उसके परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय कक्षा छह की छात्रा दो किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय में साइकिल से पढ़ने गई थी। उसके साथ छोटा भाई भी था। बताया गया है कि रास्ते में साइकिल की चेन उतर गई। छात्रा ने भाई को स्कूल जाने के लिए कहा और खुद साइकिल की चेन चढ़ाने लगी। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। उसके शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन द्वारा छात्रा की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन देर रात्रि तक उसका कोई पता नहीं चला। छात्रा के पिता की तहरीर पर गुरुवार रात दस बजे थाना फतेहाबा...