नई दिल्ली, मई 2 -- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीए छात्रा के भागने का मामला सामने आया है। धानेपुर इलाके की बीए की छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली। पिता की शिकायत के मुताबिक लड़की नगदी और जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। हालांकि परिजनों ने एक युवक पर शादी करने की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मामले में केस कर दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस ऐक्शन में आ गई है। तलाश में दबिश दे रही है। धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक उसकी 21 साल की बेटी बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। बताया कि 28 अप्रैल को उसकी लड़की स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन नहीं लौटी। लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि बगल ग्राम पंचायत का रहने वाला एक युवक के उसे शादी करने की नीयत से रास्ते से ही बहला...