गया, सितम्बर 26 -- खिजरसराय। खिजरसराय केनी पहाड़ के पास श्रीपुल से नौवीं का छात्र फल्गु नदी में छलांग लगा दी। निरंजन कुमार (15) खिजरसराय बाजार के बड़की बेलदारी गांव के अरबिंद रजक का बेटा था। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम छात्र को तलाशने में जुटी है। घटना शुक्रवार की सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। निरंजन घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। उसका बैग, चप्पल और घड़ी श्रीपुर पुल के पास रखा मिला है। राहगीर ने दी घटना की सूचना पुल से छलांग लगाने के तुरंत बाद कुछ राहगीरों ने छलांग लगाते देखा। एक राहगीर ने निरंजन का बैग उठाया और उसमें से आईडी कार्ड पाया। इसके आधार पर उन्होंने तुरंत निरंजन के परिजनों और खिजरसराय पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ की खोजबीन सूचना मिलते ही खिजरसराय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि स्थ...