दुमका, अगस्त 15 -- शिकारीपाड़ा , प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा से रांगा स्कूल जाने के दौरान मोटरसाइकिल से गिरकर शिक्षक की मौत हो गई। बताया जाता है रांगा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नंदलाल मुर्मू उम्र करीब 43 वर्ष शिकारीपाड़ा से अंबा जोड़ा रेलवे ओवर ब्रिज के रास्ते स्कूल जाने के दौरान रेलवे ओवरब्रिज के समीप तीखा मोड पर मोटरसाइकिल से गिर गए मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों मदद से मोहलपहाड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चिकित्सा ने मृत घोषित कर दिया। स्कूल जाने के दौरान हुई मौत से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...