बांका, मई 14 -- बौंसी(बांका), निज संवददाता। स्कूल जाने के क्रम में एक शिक्षिका की बाईक से गिरकर दर्दनाक मौत मंगलवार को हो गयी। मृतका की पहचान नीलु प्रसाद(35), पति अजय किशोर प्रसाद के तौर पर हुई है। वह बौंसी प्रखंड के सरुआ मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षिका थी। वह पटना कंकड़बाग के अशोक नगर की रहने वाली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को वह अपने घर पटना गयी थी। मंगलवार की सुबह बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस से अपने पति के साथ आयी। पति बौंसी में ही रुक गये और शिक्षिका अपने एक सहयोगी शिक्षक परमानंद आजाद के साथ बाईक पर बैठकर स्कूल जा रही थीं। एनएच से वह वैदाचक सरुआ रोड में थोड़ी दूर जैसे ही आगे बढ़ी तभी वह बाईक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी। उसके सिर में गंभीर रुप से चोट लग गयी। तत्काल उसे रेफरल अस्पताल बौंसी पहुंचाया गया जहां पर ड्युटी पर मौ...