जमशेदपुर, जुलाई 11 -- छोटागोविंदपुर में रह रही एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है। 14 वर्षीय छात्रा 7 जुलाई की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से उसका सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों को काफी खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तब परसूडीह थाने में बच्ची के अपहरण की आशंका के तहत मामला दर्ज कराया गया है। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के अनुसार, नाबालिग कुछ समय से मोबाइल पर बातचीत करती थी। पुलिस ने जांच में तीन मोबाइल नंबरों की पहचान की है, जिनसे कथित तौर पर छात्रा की बातचीत होती थी। इन नंबरों की जांच की जा रही है। परसूडीह पुलिस ने तकनीकी शाखा की सहायता से इन नंबरों की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मंगाए गए हैं। परसूडीह थाना प्रभारी ने कहा कि मामला गंभीर है और त...