उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। गांव से स्कूल के लिए जा रहे हैं प्राइवेट शिक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर उनकी मौत हो गई। थाना चुर्खी रिछारा निवासी लाला भैया यादव 62 वर्ष पास के गांव टड़वा में बजरंग जूनियर हाई स्कूल में प्राइवेट शिक्षक पद पर तैनात थे और सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए वह सड़क पर आकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल उनके परिजनों को जानकारी दी। हादसे की जानकारी परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे जहां घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से शिक्षक को मेडिकल कॉलेज उरई ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि करीब 8 साल से प्राइवेट शिक्षक पद पर स्कूल...