भभुआ, मई 6 -- परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कर घायल छात्र का कराया इलाज घायल छात्र के पिता ने नगर थाना में दिया आवेदन, चल रही है जांच भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 11 स्थित सुखपाल कटरा के पास मंगलवार की सुबह स्कूल जाते समय नौवीं के छात्र को चाकू मार घायल कर दिया गया। घायल छात्र अर्पित कुमार शहर के वार्ड 11 निवासी नन्दलाल शर्मा का पुत्र है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। उक्त मामले में घायल छात्र के पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। थाना में दिए गए आवेदन कहा गया है कि उनका पुत्र अर्पित मंगलवार की सुबह स्कूल जाने के लिए सुखपाल कटरा के पास खड़ा था। उसी समय एक छात्र उनके बेटे की जान से मारने की नीयत से गर्दन व पीठ में चाकू मार जख्मी कर दिया। जख्मी अर्पित कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहा...