बुलंदशहर, अगस्त 4 -- पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिजनों ने इस घटना को लेकर थाने पर तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है की केशव, पुत्र मुकेश, व अकरम पुत्र असलम निवासी अम्बेडकर नगर, शिकारपुर स्कूल जाते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हैं थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के बाबा की तहरीर के आधार पर आरोपीयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...