गंगापार, दिसम्बर 19 -- स्कूल जा रही छात्रा को रास्ते में एक युवक ने अगवा कर लिया। आरोप है कि जानकारी होने पर जब छात्रा के पिता ने फोन पर युवक से पूछा तो गालियां दी गई और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। छात्रा के पिता ने मऊआइमा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 17 वर्षीय किशोरी 16 दिसम्बर को सुबह स्कूल जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में छात्रा को दूसरे गांव का एक युवक अदनान अगवा कर ले गया। शाम तक छात्रा के न आने पर परिजन चिंतित हो उठे और छात्रा की तलाश में जुट गए। बाद में मालूम हुआ कि दूसरे गांव का युवक छात्रा को अगवा कर ले गया है। छात्रा के पिता का आरोप है कि उन्होंने युवक के पास फोन लगाकर पूछा तो गालियां देते कहा कि तुम्हारी लड़की मेरे पास है मैं उससे शादी करूंगा। यदि थाने मे...