कोडरमा, अगस्त 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। तेतरौन पंचायत के मतौनी गांव में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में 13 वर्षीय छात्र सागर यादव की असमय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सागर, जो सकलदेव यादव का पुत्र था, रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रहा था कि रास्ते में अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन भी बिना देर किए उसे इलाज के लिए कोडरमा अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। बताया गया कि सागर तेतरौन के एक निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र था। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक के घर मातम पसरा हुआ है और हर कोई नम आंखों से परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने सागर को एक होनहार, ...