मथुरा, जुलाई 1 -- टाउनशिप क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल जाते छात्र के अपहरण का प्रयास किया गया। बच्चे का कहना है कि टैंक चौराहा क्षेत्र में होश आ गया और गाडी में खुद को अकेला पाकर जिला अस्पताल की ओर दौड़ लिया। अस्पताल पहुंचकर छात्र ने कैंटीन संचालक को बताया और फिर कोतवाली पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। रिफाइनरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत टाउनशिप स्थित कृष्ण कुन्ज कॉलोनी में रहने वाले हरगोविंद का 11 वर्षीय बेटा दीपेश सोमवार सुबह केंद्रीय विद्यालय, बाद जाने को अपने घर से निकला था। बताया गया कि घर से करीब 100 मीटर दूर गली के कोने पर दीपेश पहुंचा ही था कि तभी एक सफेद रंग की कार दीपेश के पास आकर रुकी। कार से उतरे लोगों ने दीपेश के मुंह पर नशीला रुमाल डालकर उसे गाड़ी में डाल लिया। ...