महाराजगंज, मार्च 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नवागत बीएसए रिद्धी पांडेय ने मंगलवार को सदर ब्लाक के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों का शैक्षिक स्तर जानने के लिए उनसे प्रश्न पूछे और ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया भी। साफ सफाई संतोषजन नहीं मिलने पर इस ध्यान देने की सख्त हिदायत दी। प्राथमिक विद्यालय पकड़ी नौनिया के निरीक्षण में पाया कि विद्यालय निपुण है। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए बच्चों से प्रश्न पूछे। बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया भी। यहां 80 प्रतिशत बच्चे मौजूद मिले। लेकिन साफ सफाई का स्तर ठीक नहीं था। जिसपर इसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय रम्हौली के निरीक्षण में पाया कि यह विद्यालय 85 प्रतिशत निपुण है। लेकिन यहां भी साफ सफाई ठीक नहीं रहा। जिसपर व...