भागलपुर, अगस्त 5 -- Bihar Floods: बिहार के भागलपुर जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हालात खराब हैं। गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से हुई बढ़ोतरी की वजह से तटबंधों पर दबाव बन गया है। सबौर और कहलगांव में गंगा नदी का पानी स्कूलों में घुस गया है। साथ ही सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं। दूसरी ओर, नवगछिया में कोसी नदी का पानी आबादी क्षेत्र में फैलने लगा है। गंगा नदी के जलस्तर में मंगलवार को बेहिसाब बढ़तोरी की आशंका है, इससे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी अंचलों को अलर्ट जारी किया है। सबौर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ममलखा में गंगा नदी केबाढ़कापानी घुस गया। इससे मंगलवार को बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। वहीं लैलख बैजलपुर परघड़ी पंचायत के लोगों का एकमात्र रास्ता बाधित हो गया। राजपुर मुरहन शिवायडीह सड़क मार्ग पर गंगा के बाढ़ का पानी ...