नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुके ओडिशा के छात्रों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) एक बार फिर पढ़ाई का मौका देगा। संस्था ने ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के माध्यम से एनआईओएस ओडिशा में जहां विद्यालय छोड़ने की दर अधिक है वहां चयनित विद्यालयों को मान्यता प्रदान कर इन बच्चों के नामांकन को प्रोत्साहित करेगा। इस साझेदारी से न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा बल्कि उनमें आत्मविश्वास, प्रेरणा और सतत अध्ययन की भावना भी विकसित होगी। यह समझौता ज्ञापन एनआईओएस के सचिव कर्नल शकील अहमद और ओडिशा सरकार में राज्य परियोजना निदेशक, ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण के आईएएस अनन्या दास के मध्य हुआ। इस अवसर पर एनआईओएस के ...