बिहारशरीफ, मई 19 -- स्कूल छोड़ चुके छात्रों के नामांकन कराने को लेकर हुई बैठक फोटो: रैली: सिलाव के धरहरा गांव में सोमवार को जागरूकता रैली में शामिल लोग। सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड के धरहरा पंचायत के मानियावा गांव के मूसहरी टोला में सोमवार को सामुदायिक बैठक हुई। इसमें स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल में दाखिला दिलाने, सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिलाने और फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने के उपायों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। अध्यक्षता स्थानीय वार्ड सदस्य लाली देवी ने की। पीरामल फाउंडेशन ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने फाइलेरिया के लक्षण, प्रभाव और बचाव के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम के अंत में नामांकन के लिए जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली गई। इसमें ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया। मौके पर डॉ. सूपरना टाट, मोहित ...