सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर पोखरा काजी कंपोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय भड़रिया से गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान गांव भ्रमण में शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जरुरी जानकारी देकर जागरूक किया गया। पोखराकाजी विद्यालय से निकली जागरूकता रैली में बच्चों ने बेटी बेटा एक समान शिक्षा है सबका अधिकार, पढ़ी लिखी लड़की घर की है रोशनी, साफ-सफाई संचारी रोग मुक्ति की दवाई आदि नारे लगाए। पोखरा काजी व सिसहना गांव के भ्रमण के दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन समय से स्कूल भेजने व संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर साफ़ सफाई,दवा छिड़काव, मच्छर दानी प्रयोग व अन्य जरूरी बिन्दुओं पर...