बलिया, जुलाई 5 -- हल्दी। बीआरसी बेलहरी से बीईओ राजीव गंगवार की देख-रेख में शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकालकर शिक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चे 'बेटा-बेटी एक समान-शिक्षा पर है सबका अधिकार, पढ़ी-लिखी लड़की-रोशनी है घर की, हिन्दु-मुस्लिम सिख-इसाई-मिलकर के सब करें पढ़ाई आदि नारे लगा रहे थे। साथ ही बच्चे और शिक्षकों ने अभिभावकों से संपर्क किया और उन्हें बच्चों का नामांकन कराने और नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली की समाप्ति पर बीआरसी परिसर में गोष्ठी हुई। इस दौरान बीईओ गंगवार ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है। रैली में प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, एआरपी ब्रजेश बिहारी सिंह, जेपी सिं...