संतकबीरनगर, अप्रैल 12 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत धनघटा में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली खण्ड शिक्षाधिकारी महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गई। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाजपा नेता नीलमणि ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया। यह रैली ब्लाक संसाधन केंद्र हैसर बाजार से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय हैंसर बाजार तक गई। रैली में कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी, कंपोजिट विद्यालय मलौली, कंपोजिट विद्यालय कोचरी, कंपोजिट विद्यालय हैंसर बाजार, प्राथमिक विद्यालय भंडा खास, प्राथमिक विद्यालय हैंसर बाजार के बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभासद एवं शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चो को प्रतिदिन स्कूल आने के लि...