बुलंदशहर, जुलाई 3 -- पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी एवं खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह के द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग उन्मूलन एवं दस्तक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है,इसलिए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन करा प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजा जाए। प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर कायस्थ और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर के बच्चों के द्वारा निकाली गई। जिसमें प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर कायस्थ के छात्र-छात्राओं को पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। यूनिसेफ के बीएमसी खालिद अंसारी द्वारा संचारी रोग के बारे मे बताया। ग्राम प्रधान सलेमपुर कायस्थ, ग्राम प्रधान जोखाबाद, ग्राम प्रधान गोपाल...