संतकबीरनगर, अप्रैल 12 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के कम्पोजिट विद्यालय धर्मसिंहवा में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन हुआ। रैली का शुभारंभ मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी सांथा गरिमा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। बच्चों के साथ लोगों ने कस्बे में भ्रमण कर लोगों को जागरूक भी किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा के टॉपर बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया। रैली में विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी और खंड शिक्षा अधिकारी सांथा गरिमा यादव ने शामिल होकर नगर भ्रमण किया। घर घर जाकर लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया। विधायक ने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल जरूर भेजें। खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने लोगों से कहा कि सरकार आपके बच्चों को पढ़ाने के...