बुलंदशहर, मई 21 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में चल रहे स्कूल चलो अभियान में जिले के करीब 300 स्कूल ऐसे हैं जहां पर कक्षा एक में शिक्षक बच्चों का एक भी प्रवेश नहीं करा पाए। बीएसए ने जब ब्लॉकवार समीक्षा की तो यह स्कूल सामने आए हैं। बीएसए के आदेश पर अब बीईओ ने उक्त सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है। हालांकि इनमें अधिकतर स्कूलों में बच्चों के प्रवेश हो चुके हैं और ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया है तो इसके बाद फिर स्कूलों में यह अभियान दम भरेगा। परिषदीय स्कूलों में प्रत्येक सत्र में स्कूल चलो अभियान चलाकर बच्चों के सभी कक्षाओं में प्रवेश कराए जाते हैं। नए सत्र 2025-26 में जिले के सभी स्कूलों में अभियान एक अप्रैल से चलाया जा रहा है और अभी तक 25165 बच्चों प्रवेश शिक्षकों ने स्कूलों में कराए हैं। बीएसए...