एटा, जुलाई 16 -- कंपोजिट विद्यालय पीएम श्री के छात्र-छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया और बच्चों के स्कूल में नामांकन कराने को प्रेरित किया। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार, लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान, हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल लेकर नारे लगाए। रैली मोहल्ला राधा कृष्ण स्थित विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मैन मार्केट, गांधी मूर्ति चौराहा, मातादीन चौराहा, मोहल्ला सुमेरचंद, मोहल्ला चतुर्भुज, गंगा दरवाजा से होती हुई वापस ...