संभल, अप्रैल 17 -- जनपद में 1 से 15 अप्रैल तक चले स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है। इस अभियान में अब तक 5000 से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग की पहल पर चले इस अभियान के दौरान शिक्षकों ने घर-घर जाकर संपर्क किया और अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान शिक्षकों ने विशेष रूप से ऐसे बच्चों पर ध्यान केंद्रित किया जो अब तक स्कूल नहीं जा रहे थे। सामुदायिक सहयोग से बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को समझाया गया। कई जगह प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संगठनों ने भी शिक्षकों का सहयोग किया। हालांकि अब जब नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो शिक्षकों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। बड़ी संख्या में नामांकित बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, जिसके बिना उनका ऑन...