रिषिकेष, अप्रैल 21 -- शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला अवश्य कराएं। सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास, अटल टिंकरिंग लैब, आधुनिक प्रयोगशालाएं आदि की सुविधाएं मिलेंगी। ताकि बच्चे ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई और प्रयोगात्मक कार्य कर सकें। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर कर स्थाई शिक्षकों की भी नियुक्ति की जा रही है। ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव के माध्यम से सभी सरकारी स्कूलों में नये बच्चों को दाखिला कराया जाएगा। स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों को अहम भूमिका निभानी होगी। इसके लिए उन्हें अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन को लेकर प्रोत...