गंगापार, जुलाई 7 -- कंपोजिट विद्यालय चिलबिला मांडा के छात्रों ने स्कूल चलो अभियान के तहत बैंड बाजे के साथ पूरे चिलबिला बाजार और गांव में रैली निकाली। सोमवार को प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित कंपोजिट विद्यालय चिलबिला के प्रधानाध्यापक एवं मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ मांडा राजेश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया । रैली में शामिल छात्र बैंड बाजे बजाते और हांथ में शत प्रतिशत नामांकन संबंधी तरह तरह की आकर्षक तख्तियां लिए पूरे चिलबिला बाजार और गांव में रैली निकाली। रैली में सुनील कुमार, रंजना सिंह, प्राची राव, नाहिद अली, रंजना जायसवाल, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...