सीतापुर, जुलाई 5 -- कमलापुर, संवाददाता। कसमंडा कंपोजिट विद्यालय डोभा में स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शनिवार को विद्यालय प्रधानाध्यापक संदीप मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विद्यालय के बच्चों ने गांव में घर-घर जाकर शत प्रतिशत नामांकन का संदेश दिया प्रधानाध्यापक ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क नामांकन किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में नामांकन करने की अपील की रैली में बच्चों ने विभिन्न नारे लगाए। इस मौके पर सहायक अध्यापक बृजेश राही, मोहम्मद शोएब, रिमझिम यादव, अनुराधा सिंह और दीक्षा गुप्ता आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...