फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 25 -- फर्रुखाबाद। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल चलो अभियान 2025-26 की कार्ययोजना जारी कर दी है। अभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना और विशेष रूप से बालिकाओं की स्कूल में उपस्थिति बढ़ाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवस्थी की ओर से जारी कार्ययोजना में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 1 जुलाई को जन जागरूकता रैली और घर-घर संपर्क अभियान से इसकी शुरुआत होगी। 2 जुलाई को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक और स्कूल चलो अभियान की प्रगति का मूल्यांकन होगा।3 जुलाई को जिला समन्वयक, एसआरजी और एआरपी की ऑनलाइन बैठक में बालिकाओं के नामांकन पर विशेष चर्चा होगी। 4 जुलाई को नाटक और गोष्ठियों का आयोजन होगा, जबकि 5 जुलाई को रंगोली प्रतियोगिता और अभिभावकों से ...