एटा, जुलाई 13 -- एटा। नए शिक्षा सत्र में स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने को स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। अप्रैल से अब तक स्कूल में चल रहे अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में 17 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के प्रवेश कराए गए। स्कूलों में अधिक से अधिक प्रवेश कराने को परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकायें स्कूलो चलो रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों को पढ़ने भेजने को प्रेरित कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद के 1691 परिषदीय स्कूल में चार जुलाई तक 17 हजार से अधिक नए छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाया गया हैं। कक्षा एक में 12,755, कक्षा दो में 462, कक्षा तीन में 352, कक्षा चार में 198, कक्षा पांच में 550, कक्षा छह में 1797, कक्षा सात में 237, कक्षा आठ में 721 छात्र-छात्राओं के प्रवेश कराए जा चुके हैं। उन्होंने ...