मुरादाबाद, जुलाई 30 -- तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज द्वारा बहोरनपुर नरौली ,मोहम्मद हयातपुर में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली के दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने अभिभावकों से बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन करने को जोर दिया तथा अपने उद्बोधन से उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। काजल, शीतल, नितल ,श्रद्धा,मोहिनी, कुसुम, रचना, अमित कुमार, भारत ,भागीरथ आदि सहित अन्य छात्र विद्यालय का बैनर लेकर "आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे" अब ना करो अज्ञानता की भूल , हर बच्चे को भेजो स्कूल, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा,पढ़ी लिखी नारी घर-घर की उजियारी आदि नारे लगाते हुए गांव की गलियों में शिक्षा की अलग जग रहे थे। इस दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने स्कूल चलो अभियान का उद्द...