बुलंदशहर, जुलाई 5 -- जिले में स्कूल चलों अभियान के दूसरे चरण का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। इस दौरान बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया। डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल चलों अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बीएसए ने अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा बच्चों के प्रवेश स्कूलों में कराने के लिए कहा है। शुक्रवार को डायट परिसर में आयोजित स्कूल चलों अभियान का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी निशा ने किया। उन्होंने अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा बच्चों के प्रवेश करने के साथ-साथ अभिभावकों को शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराने के लिए कहा। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि पहले चरण के अभियान में 15 हजार से अधिक बच्चों के प्रवेश स्कूलों में कराए गए हैं। दूसरे चरण में बच्च...