लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- परिषदीय स्कूलों को बेहतर बनाने, चमकाने के लिए सरकार ने 6.97 करोड़ रुपए कंपोजिट ग्रांट स्कूलों को भेजी गई है। स्कूलों में छात्र नामांकन के अनुसार यह धनराशि दी जाती है। जिले के करीब 3075 स्कूलों को धनराशि भेजी गई है। धनराशि तो स्कूलों के खातों में भेजी जा चुकी है पर ज्यादातर स्कूलों में अब तक इससे कोई काम नहीं कराया गया है। स्कूलों को छात्र नामांकन के अनुसार कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। इस वित्तीय वर्ष में छह करोड़ 97 लाख 87 हजार रुपए दिए गए हैं। इसमें एक से 30 बच्चों तक नामांकन वाले स्कूलों को दस हजार, 31 से 100 तक नामांकन वाले स्कूलों को 25 हजार, 101 से 250 तक छात्र संख्या वाले स्कूलों को 50 हजार और 251 से एक हजार तक छात्र संख्या वाले स्कूलों को 75 हजार रुपए कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। कंपोजिट ग्रांट साल में एक बार ...