गढ़वा, अक्टूबर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत फरठिया गांव के पुरवारा टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय को एएनजी मेन पावर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने तीन वर्षों के लिए गोद लिया है। विद्यालय गोद लेने को लेकर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उसका उद्घाटन पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कंपनी ने अपने गठन के मात्र एक वर्ष के भीतर समाजसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह पहल सराहनीय है। कंपनी ने विद्यालय को गोद लेकर बच्चों को मूलभूत सुविधाएं स्वच्छ पेयजल, पंखा, डेस्क-बेंच, पुस्तकें और खेल सामग्री उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। ठाकुर ने कहा कि अब इस वि...