बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने सात नवंबर शुक्रवार को वेक्टर एक्स (सॉकर इंटरनेशनल प्रा. लि.) के साथ उपकरण एवं बॉल पार्टनर के रूप में समझौता किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नईम अहमद ने बताया कि फॉर्च्यून पार्क बीबीडी, लखनऊ में हुए इस करार पर एसजीएफआई अध्यक्ष दीपक कुमार (आईएएस) और कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत वेक्टर एक्स स्कूल स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बास्केटबॉल की गेंदें व उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराएगा। एसजीएफआई ने हाल ही में एएमएस, आधार-आधारित सत्यापन और डीजी लॉकर पर पांच लाख प्रमाणपत्र अपलोड जैसे पारदर्शी डिजिटल सुधार लागू किए हैं। यह साझेदारी भारतीय स्कूली खेलों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता और नई दिशा प्रदान करेगी।

हिंद...